
बीकानेर/ पूरा दिन तपता रहा सूरज, सावन में बादलों का इंतजार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सावन का पहला पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी इलाके में बादल बरसने का नाम नहीं ले रहे। आलम यह है कि सुबह आठ बजे से ही गर्मी असर दिखाने लगती है। गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही रहा। सुबह करीब आठ बजे से शुरू हुआ गर्मी का दौर शाम तक बना रहा। सूर्यास्त के बाद भी मौसम में गर्मी असर दिखा रही थी। तापमापी का पारा चालीस के पार पहुंच गया है। वहीं मौसम विशेषज्ञों का अनुमान इलाके के लोगों को चिंता में डालने वाला है। विशेषज्ञों के अनुसार अब तक इलाके में ऐसा कोई मौसम संबंधी बदलाव नहीं आया है, जिससे बरसात की उम्मीद की जा सके। उनका कहना है कि अगले कुछ दिन हालात ऐसे ही बने रहेंगे।


