
बीकानेर / मई और जून में स्थिति बिगड़ने वाली है, अलर्ट जारी






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । गर्मी ने बीकानेर जिले के साथ साथ संभाग के तीन अन्य जिलों को भी चपेट में लिया हुआ है। आने वाले दिनों में भी कोई खास राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती, अलबत्ता चूरू में लू जैसे हालात बने रहने की आशंका है।
पिछले एक सप्ताह से बीकानेर में तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक ही चल रहा है, जो 43 डिग्री के आसपास भी हो चुका है। अप्रैल में गर्मी के ऐसे तेवर देखकर स्पष्ट है कि मई और जून में स्थिति बिगड़ने वाली है।
