बीकानेर : ये हकीकत जो चीख-चीखकर बताती हैं कि छुपाए जा रहे हैं कोरोना के आंकड़े

बीकानेर : ये हकीकत जो चीख-चीखकर बताती हैं कि छुपाए जा रहे हैं कोरोना के आंकड़े

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना से होने वाली मौतों का अंकगणित बड़ा अनोखा है। यहां हैल्थ विभाग एक दिन में 15 से ज्यादा मौतें तो गिनता ही नहीं। सबूत हैं पिछले 30 दिनों के आंकड़े। स्टेट रिपोर्ट के हिसाब से 21 सितंबर को छोड़कर किसी भी दिन 15 से ज्यादा मौतें नहीं हुईं।

इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि पिछले 9 दिनों में 8 दिन ऐसे हैं, जब प्रदेश में 15 मौतें ही हुईं, न कम, न ज्यादा। ऐसे में बड़ा सवाल है कि ये महज संयोग है या आंकड़े छिपाने की साजिश।
जब प्रदेशभर से सितंबर में कोरोना से मौतों के आंकड़ों का विश्लेषण किया तो सामने आया कि स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक कुल 883 मौतें हुईं जबकि स्टेट रिपोर्ट में 430 मौतें ही दर्ज हैं। यानी स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक रोज करीब 30 मौतें हुईं। आखिर 453 मौतों के इस अंतर का सच क्या है?

वो 10 तारीखें…जो चीख-चीखकर कहती हैं कि कोरोना के आंकड़े छिपाए जा रहे

4 सितंबर : 3 जिलों में ही 16 मौतें (जोधपुर 7, अजमेर 5, झालावाड़ 4) स्टेट रिपोर्ट : कुल 13
5 सितंबर : 2 जिलों में ही 16 मौतें (जोधपुर 12, बीकानेर 4) स्टेट रिपोर्ट : कुल 14 मौतें
10 सितंबर : 3 जिलों में ही 17 मौतें (अजमेर 9, झालावाड़ 4, बाड़मेर 4) स्टेट रिपोर्ट :कुल 14
11 सितंबर : 2 जिलों में ही 19 मौतें (जोधपुर 15 और बाड़मेर 4) स्टेट रिपोर्ट : कुल 15
14 सितंबर : 4 जिलों में ही 19 मौतें (जोधपुर 9, उदयपुर 3, चित्तौड़ 4, भीलवाड़ा 3) स्टेट : 14
15 सितंबर : 4 जिलों में ही 18 (जोधपुर 9, अजमेर 5, उदयपुर 3 भीलवाड़ा 4) स्टेट :14
20 सितंबर : 4 जिलों में ही 20 (जोधपुर 8, बीकानेर 4, अजमेर 5 और अलवर 3) स्टेट : 14
24 सितंबर : 3 जिलों में ही 21 मौतें (जोधपुर 10, अजमेर 7, उदयपुर 3) स्टेट रिपोर्ट :कुल 15
25 सितंबर : 3 जिलों में 23 मौतें (जोधपुर 7, अजमेर 4 और भीलवाड़ा 12) स्टेट : कुल 15
26 सितंबर : 4 जिलों में ही 18 मौतें (जोधपुर 7, अजमेर 4, भीलवाड़ा 4, बाड़मेर 3) स्टेट : 14

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |