
बीकानेर : निगम ने की छापेमारी, अब बड़े व्यवसायियों पर होगी कार्यवाही, देखें फोटो






– नए स्वास्थ्य अधिकारी आए एक्शन मोड में
– 650 किलो पॉलीथिन जब्त
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में पॉलीथिन पर प्रतिबंध होने के बाद इसका प्रयोग पर रोक को लेकर गुरुवार को शहर के कई क्षेत्रों में नगर निगम ने छापेमारी की। नगर निगम के नए स्वास्थ्य अधिकारी एच.ओ. ताखर और उनकी टीम ने आज 650 किलो पॉलिथीन जप्त की है । साथ ही आगामी दिनों में लगातार पॉलिथीन की धरपकड़ रहेगी । इनका कहना है 1 महीने में बीकानेर के बड़े पॉलिथीन व्यवसायियों को चिन्हित कर सील कर दिया जाएगा। इसके लिए 10 लोगों का विशेष खुफिया दस्ता तैयार किया गया है जो गली-गली घूमकर पॉलिथीन रखने वालों का पता लगा रहा है।


