बीकानेर : कैदी को जूतों में छिपाकर दिया जा रहा था मोबाइल, मिलने आए व्यक्ति को दबोचा

बीकानेर : कैदी को जूतों में छिपाकर दिया जा रहा था मोबाइल, मिलने आए व्यक्ति को दबोचा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। इस वक्त संभाग के श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर से बड़ी खबर सामने आई हे। जहां उपकारागृह में मिलने आए व्यक्ति व बंदी से मोबाइल बरामद किया गया हे। विचाराधीन बंदी को जूतों में छिपाकर मोबाइल दिया जा रहा था। मुलाकाती से बंदी के सामान की जांच में जूतों में मोबाइल मिला। मुलाकाती ने कहा जेल से फोन कर मोबाइल मंगवाया गया था। जेल में तलाशी में विचाराधीन बंदी से एक और मोबाइल बरामद हुआ है। उपकारागृह जेलर ओमप्रकाश ने थाने में परिवाद दिया है। राज. कारागार संशोधन अधिनियम 2015 की धारा 42, 120 बी में मामला दर्ज हुआ है।

Join Whatsapp 26