अभी-अभी : बीकानेर/ युवक को मौत के घाट उतारने वाला गिरफ्तार, दोनों के बीच में यह था विवाद!

अभी-अभी : बीकानेर/ युवक को मौत के घाट उतारने वाला गिरफ्तार, दोनों के बीच में यह था विवाद!

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील में एक युवक की हत्या कर दी गई। इस प्रकरण में पुलिस ने सरदारशहर के आसासर गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रारम्भिक तौर पर माना जा रहा है कि मजदूरी के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था।

यह है पूरा घटनाक्रम

श्रीडूंगरगढ़ के बिंझासर गांव में आपस के विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। इस विवाद में एक को मौत के घाट उतार दिया। बिंझासर के श्रवण कुमार नायक और राजू राम नायक के बीच आपसी मामले को लेकर झगड़ा हो गया। बोलचाल झगड़े बदली तो श्रवनकुमार ने राजूराम पर लाठियों से हमला कर दिया। हमले में राजूराम के सिर पर गंभीर चोट आई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।   सूचना मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सीओ दिनेशकुमार ने शेरुणा, श्रीडूंगरगढ़ और सरदारशहर की पुलिस टीमों का गठन करके आरोपी की धरपकड़ तेज की। रातभर भागदौड़ के बाद पुलिस ने श्रवण को धर दबोचा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |