बीकानेर/ पेपर इतना हार्ड रहा कि होनहार भी उलझ गए

बीकानेर/ पेपर इतना हार्ड रहा कि होनहार भी उलझ गए

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शनिवार को जिले के 58 परीक्षा केंद्रों पर बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा दो पारियों में सम्पन्न हुई l ये एग्जाम का पेपर इतना हार्ड रहा कि होनहार भी एक बार तो उलझ गए। अधिकांश केंडिडेट्स ने सौ सवाल करने का रिस्क नहीं लेते हुए सधे हुए सवाल ही किए, जबकि थोड़ा बहुत गलत की आशंका होते ही छोड़ रहे थे। एक अनुमान के मुताबिक अधिकांश केंडिडट्स ने अस्सी प्रश्न ही अटैंड किए, जबकि बीस छोड़ दिए गए।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित इस एग्जाम में शनिवार को बेसिक इंस्ट्रक्टर का एग्जाम था जबकि रविवार को मास्टर इंस्ट्रक्टर का एग्जाम है। बेसिक का एग्जाम देने वाले केंडिडेट्स का कहना है कि कोर्स के कुछ हिस्सों को पूरी तरह इग्नोर किया गया है, जबकि कुछ हिस्सों से काफी सवाल किए गए। ऐसे में बड़ी संख्या में केंडिडेट्स ने सवाल टाल दिए।

*बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा संपन्न*
*जिले के 58 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित हुई परीक्षा*
पहली पारी में 20 हजार 16 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 13 हजार 721 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं 6 हजार 296 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार 68.55 प्रतिशत उपस्थिति रही l इसी प्रकार दूसरी पारी में भी 20 हजार 16 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 13662 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 6354 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार उपस्थिति का प्रतिशत 68.26 रहा।
जिला परीक्षा समन्वयक व अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए 12 सतर्कता दल तथा 12 उप समन्वयक दल गठित किए गए थे। इसी प्रकार 102 पर्यवेक्षक, 52 सहायक केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति की गई थी।I

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |