
बीकानेर/ घर लौट रही महिला की हुई दर्दनाक मौत






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से अपने गांव लिखमादेसर के लिए जा रही एक महिला को घर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में काल ने अपना ग्रास बना लिया। 40 वर्षीय महिला धापुदेवी पत्नी त्रिलोकाराम निवासी लिखमादेसर आज श्रीडूंगरगढ़ से रवाना हुई व ठुकरियासर गांव के पास लिखमादेसर फांटा पर बस से उतरी। उतरते ही एक ट्रेलर ने महिला को टक्कर मार दी और महिला की मौके पर ही दुःखद मौत हो गई है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार शव को मोर्चरी पहुंचा रहें है। हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार की टीम मौके पर पहुंच गई व हादसे की जांच में जुट गई है। बता देवें शनिवार को भी गांव आडसर में एक 7 वर्षीय बालिका ने सड़क पर कार की टक्कर से अपनी जान गंवा दी थी।


