
बीकानेर – तीन गुणा शुल्क में परीक्षा फार्म भरने का अवसर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर । महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की परीक्षा 2021 के लिए स्नातक कला, विज्ञान, वाणिज्य, बीसीए,बीबीए, बीएफए एवं एडिशनल के लिए परीक्षा फार्म भरने से वंचित रहे विद्यार्थियों को तीन गुणा शुल्क के साथ दिनांक 16-04-2021 से 20-04-2021 की अवधि में फार्म भरने का अवसर दिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक डाॅ. जे.एस.खीचड़ ने बताया कि विद्यार्थियो को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आँनलाईन फार्म भरकर उसकी हार्ड पति सम्बन्धित महाविद्यालय के प़ाचार्य से अग़ेषित करवा कर दिनांक 24-04-2021 तक विश्वविद्यालय में जमा करानी होगी। विद्यार्थियों को यह अंतिम अवसर प़दान किया गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |