
बीकानेर- वृद्ध ने खाया विषाक्त,गंभीर हालात में रेफर, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष के खिलाफ करवाया था मुकदमा






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में करोड़ों के लेनदेन के मामले में वृद्ध द्वारा विषाक्त पदार्थ खाने की खबर सामने आयी है।जहां पर वृद्ध ने विषाक्त का सेवन कर लिया। जिसे गंभीर अवस्था में श्रीगंगानगर रैफर किया गया है। बता दें कि बीते दिनों वृद्ध के बेटे के परिवाद पर कोर्ट ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित सिंगल,फाइनेंसर राकेश उर्फ लाला खटीक सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थें। बताया जा रहा है कि इसी मामले को लेकर परिवादी के पिता कर्नल सिंह ने विषाक्त खाया है।


