
बीकानेर : रात्रि को घुस गया घर में फिर…, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार







– छत्तरगढ़ पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। छत्तरगढ़ पुलिस ने घर में घुसकर लज्जाभंग व मारपीट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस कल आरोपित लियाकत अली पुत्र बरकत अली निवासी भानसर को न्यायालय में पेश करेगी। ज्ञात रहे कि 5 जुलाई को एक प्रार्थीया ने मुकदमा दर्ज कराया कि रात्रि को 11 बजे दुदेखां, शौकत अली, लयाकत अली, माने खां, महबुब खां पुत्रगण बरकत अली एकम होकर घर में घुस गये और लज्जाभंग की और मारपीट की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |