बीकानेर / किसानों पर पुलिस ने भांजी  लाठियां, किसानों ने फाड़े मेघवाल के कपड़े

बीकानेर / किसानों पर पुलिस ने भांजी  लाठियां, किसानों ने फाड़े मेघवाल के कपड़े

खुलासा न्यूज़ बीकानेर संभाग।   श्रीगंगानगर शहर में शुक्रवार को भाजपा और किसानों ने अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किए । विरोध प्रदर्शन सुबह निर्धारित समय पर शुरू हुए लेकिन उस समय तनाव में हालात हो गए, जब किसानों के बीच से निकलकर आए बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को किसानों ने घेर लिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। किसान यहीं नहीं रुके वे सभा करने के बाद भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाने के लिए जुलूस के रूप में आगे बढ़े। हालात बिगड़ते देख क्विक रेस्पोंस टीम और पुलिस हरकत में आए।

किसानों के नहीं रुकने पर पुलिस ने उन पर हलका बल प्रयाेग कर उन्हें मौके से खदेडृा। पुलिस को किसान नेताओं पर लाठियां भांजनी पड़ी । इसके बावजूद कुछ लोग बीजेपी की सभा वाले पंडाल के पीछे तक पहुंच गए तथा काले झंडे दिखाने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें वहां से बल प्रयाेग कर खदेड़ा।

सुबह अलग-अलग शुरू हुई सभाएं, दोपहर में बिगड़े हालात
शहर के महाराजा गंगासिंह चौक पर शुक्रवार को भाजपा और किसान नेताओं ने अलग-अलग प्रदर्शन की घोषणा की थी। भाजपा नेताओं का कहना था कि वे किसानों को पर्याप्त सिंचाई पानी की मांग पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं किसानों ने यह कहते हुए भाजपा का विरोध शुरू कर दिया कि जब तक भाजपा कृषि कानून वापस नहीं लेती उनका विराेध जारी रहेगा।

दोनों संगठनों के विराेध के मद्देनजर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली। किसानों को महाराजा गंगासिंह चौक पर सभा करने की अनुमति दी। यहां सभा स्थल के आसपास डबल बैरिकेडिंग कर दी गई। वहीं गंगासिंह चौक से केंद्रीय कारागृह के आगे तक का हिस्सा खाली रखकर वहां भी बैरिकेडिंग की गई ताकि किसान और भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे के पंडाल तक नहीं पहुंच पाएं। यहां दोपहर तक सब कुछ सामान्य रहा लेकिन दोपहर में बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल के कपड़े फाड़ने के बाद तनाव के हालात हो गए।

मेघवाल के कपड़े फाड़ने के बाद किसान बढ़े भाजपा के पंडाल कीओर
भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मेघवाल कपड़े फाड़ने के बाद किसान भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाने के लिए निकले। इस दौरान पुलिस ने बीच रास्ते उन्हें रोका और किसानों के नहीं रुकने पर उन पर लाठियां भांजी। बल प्रयोग के बाद किसान तितर-बितर हो गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |