
बीकानेर: किशोरी को डरा धमकाकर 7 महीनों तक करता रहा दुष्कर्म, अब किशोर निरूद्व






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। किशोरी को डरा धमकाकर महीनों तक दुष्कर्म करने वाले किशोर को निरूद्व कर लिया गया है। बलात्कार के आरोप में किशोर को न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर सम्प्रेषण गृह भिजवाया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना जेएनवीसी में 03.06.19 को परिवादियां ने रिपोर्ट दी कि विधि से संघर्षरत किशोर व उसके साथी उसके साथ डरा धमकाकर पिछले 5-7 महिनों से बलात्कार कर रहा है। जिस पर थाना जेएनवीसी में धारा 376 (2)(छ) 376डी भादसं व 5(ळ)/6 पोक्सो एक्ट 3(1)(2)(ट) एससी/एसटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान पवन कुमार भदौरिया पुलिस उपअधीक्षक एससी/एसटी सैल बीकानेर का े दिया गया। अनुसंधान अधिकारी ने आज दिनांक को बाद पूछताछ के एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरूद्व किया जाकर बाद अनुसंधान उसे सम्प्रेषण गृह भिजवाया गया।


