
बीकानेर / मंत्री ने ली अधिकारियों की क्लास, राशि का हिसाब भी लिया







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शिक्षा मंत्री और बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ. बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बंगला नगर और गंगाशहर के कार्यों को प्राथमिकता से करने के आदेश दिए। इसके साथ ही शहर के श्मसान और कब्रिस्तानों के लिए स्वीकृत कार्य भी जल्द शुरू करने के आदेश दिए। इस दौरान डॉ. कल्ला ने अपने कोटे से स्वीकृत राशि के कार्य शुरू होने की रिपोर्ट भी मांगी।
शिक्षा मंत्री कहा कि शहरी क्षेत्र की जो सड़कें स्वीकृत कर दी गई हैं, उनकी निविदा संबंधी कार्यवाही शुरू करते हुए कार्य प्रारंभ किए जाएं। किराए के भवनों में चलने वाले जिले के समस्त सरकारी स्कूलों के लिए भूमि आवंटन करवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आने वाले समय में सभी सरकारी स्कूलों के स्वयं के भवन होने चाहिए। समसा अथवा अन्य मद से इनके लिए भवन बनाए जाएंगे।


