
बीकानेर/ बिफर पड़े मंत्रीजी फिर पार्षद मनोज बिश्नोई ने किया डैमेज कंट्रोल





खुलासा न्यूज, बीकानेर। दो दिन के दौरे पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल बीकानेर आए है। आज मनोज विश्नोई के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने मंत्री धारीवाल मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्षदों को रोकने पर बिफर पड़े फिर बाद में समझाइश कर मनोज बिश्नोई ने मंत्री को अवगत करवाया कि हम संगठन से जुड़े हुए और सरकार का सिस्टम है जनहित को लेकर आपको अवगत कराने आए हैं । बिश्नोई के आग्रह पर मंत्री ने पार्षदों को 5 मिनट का समय देकर अलग से मिले और पार्षदों की समस्याएं सुनी । शिष्टमंडल में चेतना चौधरी यूनुस अली प्रफुल्ल हटीला पारस मारु शांतिलाल मोदी वसीम फिरोज सज्जाद खान सत्तार अली मुजीब खिलजी रमजान कच्छावा पूनमचंद सुरेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व पार्षद शिवरी चौधरी आदि पार्षद उपस्थित थे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |