
बीकानेर / साढ़े चार लाख के सामान पर भी नहीं डोला मन, रेल कर्मचारियों ने ईमानदारी का दिया परिचय





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। रेल कर्मचारियों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए यात्री का सामान लौटाया। जानकारी के अनुसार करण घरू नाम का एक यात्री बीकानेर-रेवाड़ी यात्री गाड़ी से अपनी पत्नी के साथ नापासर में एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जल्दबाजी में वे अपना साढे चार लाख रुपये मूल्य के आभूषणों से भरा बैग ट्रेन में ही भूल गए। नापासर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय।उसी ट्रेन में चेकिंग कर रहे बीकानेर के एसीजेएम दस्ते के आरपीएफ कांस्टेबल चेलदान और टीटीई राजीव जोशी को इसकी जानकारी दी गई।दोनों ने ट्रेन में बैग की तलाशी ली और बैग को दूसरी ट्रेन से नापासर स्टेशन लाया गया । नापासर स्टेशन पर बैग मालिक करण घरू को बुलाया गया और उन्हे बेग सौंप दिया।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |