Gold Silver

बीकानेर- सालासर टोल प्लाजा पर मैनेजर ने की गुण्डागर्दी तो तोड़ डाला टोल का बेरियर! , परस्पर मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । सालासर टो प्लाजा के मैनेजर सहित कर्मचारियों की गुण्डागर्दी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हंसराज पुत्र हड़मानाराम जाट निवासी लाखूसर ने टोल मैनेजर जितेन्द्र कुमार ओर 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी मैनेजर ने प्रार्थी के साथ गाली गलौच की और थाप-मुक्कों से मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियेां ने इस दौरान उससे करीब 5700 रूपए छीन लिए।

वहीं मैनेजर टोल प्लाजा जितेन्द्र कुमार ने पदम सिंह,रामदयाल,कैशव कूृकणा,सत्यवीर सिंह शेखावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने टोल की बात को लेकर मैनेजर के साथ गाली गलौच की। जब प्रार्थी ने गाली गलौच करने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और जाति को निशाना बनाते हुए जाति सूचक गालियां निकाली। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान टोल का बेरियर तोड दिया वहीं दूसरे पक्ष की और से पुलिस ने दोनो रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
घटना 7 मार्च की दोपहर करीब सवा तीन बजे के आसपास सालासर टोल प्लाजा का है।

Join Whatsapp 26