बीकानेर से ख़बर- उप सरपंच बनने की अंतिम इच्छा पूरी होते ही त्याग दिए प्राण, शोक की लहर

बीकानेर से ख़बर- उप सरपंच बनने की अंतिम इच्छा पूरी होते ही त्याग दिए प्राण, शोक की लहर

– सरपंच चुनाव के बाद ग्रामीणों ने निर्विरोध बनाया था उपसरपंच
– बुजुर्ग की उपसरपंच बनने की थी अंतिम इच्छा, एक सप्ताह रहे गांव में उपसरपंच
जयसिंहदेसर मगरा उप सरपंच का हुआ निधन
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। उप सरपंच बनने की खुशियों में शामिल होने के बाद गुरुवार को नवनिर्वाचित उप सरपंच ने प्राण त्याग दिए। यह मामला बीकानेर जिले के नोखा उपखण्ड की ग्राम पंचायत जयसिंहदेसर मगरा का है। यहां 5 दिन पहले सरपंच के चुनाव में बरजू देवी ने जीत दर्ज की। वही वार्ड पंच के चुनाव में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से 98 साल के नानूराम भांभू को जीताया। वार्ड पंच से उपसरपंच के निर्वाचन का समय आया तो वार्ड पंच नानूराम ने उप सरपंच बनने की अपनी अंतिम इच्छा उनके सामने रखी। इस पर वार्ड पंच और ग्रामीण एकमत हो गए और उन्होंने निर्विरोध नानूराम भांभू को उपसरपंच बना दिया। इसके अगले दिन से नानूराम कुछ अस्वस्थ हो गए। गुरुवार को नानूराम ने अंतिम सांस ली। ग्राम पंचायत सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।भाम्भू के निधन से गांव में शोक की लहर छा गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |