
बीकानेर/ शिक्षा का स्तर गिरा, अब स्कूलों में बदलने जा रहा है पढ़ाई का पैटर्न





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है । ऐसे में नए सत्र से स्कूलों में पढ़ाई का पैटर्न बदलने जा रहा है। कोरोनाकाल में हुए लर्निंग गेप को कम करने के लिए नए सत्र में कक्षा एक से आठ के एक करोड़ बच्चों को ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा। इसमें हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय पढ़ाई जाएगी। इसके तहत बच्चों की भाषायी और गणितीय दक्षता में सुधार लाया जाएगा। आरएससीईआरटी ने इसकी कार्य योजना तैयार कर ली है। इसके लिए 18 वर्कबुक तैयार की जा रही है। इनमें पुरानी दो कक्षाओं की पाठ्यसामग्री शामिल की है। नए सत्र से स्कूलों में पहले चार कालांशों में ब्रिज कोर्स की पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके बाद शेष चार कालांशों में नई कक्षा की पढ़ाई होगी। तीन महीने तक ब्रिज कोर्स को पढ़ाया जाएगा। फिर पूरे साल दो कालांशों में यह ब्रिज कोर्स पढ़ाया जाएगा। गौरलतब है कि कोरोनकाल में स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। बच्चों की शिक्षा के स्तर में गिरावट आई है। इसको देखते हुए सरकार ने भी ब्रिज कोर्स के लिए 75 करोड रुपए बजट में दिए हैं।
सर्वे में भी हुआ खुलासा, शिक्षा का स्तर गिरा
कोरोनाकाल में प्रभावित हुई शिक्षा के चलते प्रदेश के सरकारी स्कूली बच्चों में सीखने की गति धीमी हुई है। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से हाल ही कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई है।


