बीकानेर / अवकाश के कारण आज हुआ वारदात का खुलासा, पुलिस ने कराई नाकेबंदी

बीकानेर / अवकाश के कारण आज हुआ वारदात का खुलासा, पुलिस ने कराई नाकेबंदी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नोखा में चोरों के हौसले बुलंद है । दो फैक्ट्री में चोरी हुई है । रविवार रात की है लेकिन अमावस्या पर अवकाश के कारण सोमवार दोपहर तक यह चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। नोखा पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

नोखा में अनुज इंडस्ट्रीज फव्वारे बनाने का काम करती है। कंपनी के गोदाम और ऑफिस में बड़ी संख्या में फव्वारे और अन्य सामान पड़ा रहता है। चोरों ने रविवार रात इस फैक्ट्री पर पहुंचकर एक गाड़ी में भारी मात्रा में फव्वारा और अन्य सामान डाल लिए। इसमें फव्वारे के ऊपर लगने वाले एक हजार दस नोजल चोरी हो गए। इसकी कीमत करीब चार लाख रुपए हैं। वहीं कुछ फुटकर सामान भी चोर ले गए। इसकी कीमत भी दो लाख रुपए से ज्यादा मानी जा रही है। इसके अलावा भी कुछ सामान चोरी हुआ है। चोरों ने गल्ला भी तोड़ा, हालांकि नगदी के रूप में दो हजार रुपए ही ले गए।

चोरी की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस सक्रिय हो गई है। नोखा थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने नाकेबंदी करवाई और इस एरिया से निकलने वाले सभी लोगों की छानबीन शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |