बीकानेर – सीओ अंजुम का मानवीय चेहरा, रूठे पति-पत्नी को मिलवाया

बीकानेर – सीओ अंजुम का मानवीय चेहरा, रूठे पति-पत्नी को मिलवाया

खाजूवाला। खाजूवाला में पुलिस का इन दिनों मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा हैं। खाजूवाला सीओ अंजुम कायल पुलिस के कर्तव्यों के अलावा एक जिम्मेदारी भी निभा रही हैं। वे एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशानुसार पति-पत्नी को मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। रविवार को सीओ कार्यालय में एक पति व पत्नी के दहेज प्रताड़ना व मारपीट के मामले में परिजनों की उपस्थिति में काउंसलिंग करवाई गई। सीओ अंजुम कायल व थानाधिकारी रमेश सर्वटा द्वारा दो दौर की वार्ता करवाई। फिर पत्नी पति सब मनमुटाव भूलकर एक साथ रहने को तैयार हुए। इस दौरान अब 7 वर्षीय रणवीर सिंह व 9 वर्षीय पवनदीप को माँ बाप की गवड व साया मिल सकेगा। वहीं पुलिस की भूमिका सराहनीय रही और एक दूसरे से अलग रह रहे पति पत्नियों को फिर से मिला दिया गया। इस तरह पुलिस द्वारा अनुकरनिय कार्य किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |