
बीकानेर से ख़बर- शादी प्रोग्राम से दूल्हे के पिता का बैग पार, कैमरे में कैद हुए दो संदिग्ध बच्चे
















खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शादी प्रोग्राम से दूल्हे के पिता का बैगर पार हो गया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह घटना होटल पार्क पैराडाइज में चल रहे कार्यक्रम के दौरान हुई। फिलहाल कोटगेट थाना पुलिस जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोगागेट के गुलगुलिया परिवार ने यहां बुकिंग ले रखी है। आज यहां रिसेप्सन व निसरनी का प्रोग्राम था, जहां स्टेज पर से दुल्हे के पिता की बैग पार हो गई। सीसीटीवी फुटेज में चोरों का हुलिया कैद हो गया है, तो वहीं फोटोग्राफर के कैमरे में भी एक चोर कैद हो गया है। फुटेज के अनुसार घटना करीब पौने एक बजे की है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी करीब 12-13 साल का तो दूसरा करीब 16-17 साल का लग रहा है। बताया जा रहा है कि दुल्हे के पिता ने अपनी बैग में लेन-देन के करीब दो-तीन लाख रूपए व जवाहरात रख रखे थे।


