
बीकानेर/ स्कूल गई छात्रा नहीं लौटी घर, पिता ने इस पर जताया शक, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्कूल गई छात्रा के घर नहीं लौटने से परिजन काफी परेशान है। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं लगने पर छात्रा के पिता ने जेएनवीसी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पिता का आरोप है कि उसकी 16 साल की लड़की जो स्कूल का कहकर गई लेकिन शाम तक घर नहीं आई है।
उन्होंने शक जताया कि उसकी पुत्री को राजेश उर्फ शिपु नामक युवक जो बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी राजेश उर्फ शिपु पुत्र किसनलाल जाति कुम्हार निवासी रामपुरा बस्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सउनि नैनुसिंह को सौंपी गई है।


