
बीकानेर से ख़बर- लड़की देखने जा रहे थे हो गए हादसे के शिकार, पढि़ए पूरी खबर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गाबास के प्रजापत परिवार के लोग लड़की देखने जा रहे थे और बाना के पास उनकी कैम्पर पलट गई और गंतव्य तक नहीं पहुंच कर वे अस्पताल पहुंच गये। हालांकि किसी को गंभीर चोंटे नहीं आई और अशोक पुत्र राजकुमार प्रजापत, गायत्री पुत्री अशोक प्रजापत, संदीप पुत्र लक्ष्मीनारायण प्रजापत व चालक भागीरथ पुत्र सत्यपाल को हल्की चोटें लगी और उन्हें फस्र्टऐड के बाद घर भेज दिया गया। हादसे का कारण सड़क का गड्डा बताया जा रहा है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |