
बीकानेर / 24 घंटे में युवती को किया दस्तयाब, अपहरण करने का लगाया था आरोप






खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। हेड कांस्टेबल भगवानाराम ने नाबालिग के अपहरण के मामले में जांच करते हुए 24 घंटे में युवती को दस्तयाब कर लिया है और युवती को महिला सुधार गृह भेजा गया है। भगवानाराम ने बताया कि क्षेत्र के निवासी एक 16 वर्षीया नाबालिग के चाचा ने इसी गांव के युवक श्रीभगवान जाट पर अपनी भतीजी का् अपहरण करने का आरोप लगा कर 6 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था। जिसमें कार्रवाई करते हुए युवती को राजगढ से दस्तयाब कर लिया गया है। युवती को कल सुबह श्रीडूंगरगढ़ थाने लाया गया।


