[t4b-ticker]

बीकानेर : प्रेमी संग थाने पहुंची युवती, प्रेमिका के जिद के आगे हार गए घर वाले

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाने में गत दिनों दर्ज करवाए गए युवती के अपहरण के मामले के बाद क्षेत्र में पुलिस की सरगर्मियां बढ़ गई थी एवं पुलिस ने युवती के अपहृताओं की तलाश में कई टीमें भी गठीत कर ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन दूसरी और युवती को जब पता चला कि उसके पिता ने उसके अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया है तो वह खुद ही चल कर अपने प्रेमी के साथ श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच गई। युवती ने अपने आप को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ जाने की बात कही एवं विवाह के लिए पंजीयन आवेदन भी करवा देने की जानकारी दी। हालांकि युवती के परिजन भी थाने पहुंचे व युवती से समझाईश करने का प्रयास किया लेकिन युवती नहीं मानी एवं अपने प्रेमी के साथ ही चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का प्रेमी युवक उसी समाज का है एवं सरदारशहर तहसील के गांव राजासर का निवासी है। युवक वर्ष 2018 में एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने श्रीडूंगरगढ़ आया था एवं उसी दौरान युवती से पहचान हुई थी। इस दौरान फेसबुक पर भी सम्पर्क में आए एवं लगातार सम्पर्क बढ़ता गया। युवक पूर्व में भी युवती से मिलने के लिए कई बार श्रीडूंगरगढ़ आया था।

Join Whatsapp