Gold Silver

बीकानेर से खबर- युवक के साथ भागी युवती, मिलने गए परिजनों को पिलाया ‘जहर’, हॉस्पीटल में भर्ती

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के कोटगेट थाना इलाके में एक युवती युवक के साथ भाग गई। जब युवती से मिलने परिजन युवक के घर पहुंचे तो उन्हें विषाक्त पदार्थ पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। बेहोशी हालत में हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां अभी उपचाराधीन है। पीडि़त के पुलिस को दिए पर्चा बयान पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। यह घटना 18 फरवरी की दोपहर को 2 बजे के आसपास गोगागेट क्षेत्र की है। इस आशय का आरोप लगाते हुए पीडि़त ने बताया कि वह राहुल नायक के घर पर गया।

 

जहां पर उसकी साले की बेटी भागकर चली गयी थी। प्रार्थी ने वहां पर जाकर कहा कि मेरे घर की इज्जत जा रही है। मेरा घर मत उजाडो आपको क्या मिलेगा में तो वैसे भी मरा हुआ हूं। इस पर वहां मौजूद लडक़ा व लडक़ी जो पहले से मौजूद थे उन्होंने एक पीली बोतल फेंकी और कहा कि पी ले। जिस पर प्रार्थी ने वो विशेला पदार्थ पी लिया। जिससे वह कुछ ही मिनटों में बेहोश हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26