
बीकानेर : कैंपर गाड़ी से टक्कर मारकर घर का तोड़ा गेट, लाठी-सरिये लेकर जबरन घर में घुसे, हवाई फायर कर दहशत फैलाने का आरोप





बीकानेर : कैंपर गाड़ी से टक्कर मारकर घर का तोड़ा गेट, लाठी-सरिये लेकर जबरन घर में घुसे, हवाई फायर कर दहशत फैलाने का आरोप
बीकानेर। कैंपर गाड़ी से टक्कर मारकर घर का मुख्य गेट तोडऩे, लाठी-सरिये लेकर घर में घुसकर हवाई फायर कर दहशत फैलाने का आरोप लगाते हुए पुरोहितान बास रासीसर निवासी संतोष कुमार मंडा ने सांवतसर हाल बीकानेर निवासी मुकेश पुत्र ओमप्रकाश, चांडासर निवासी बजरंग नाई, त्रिषभ पुत्र निर्मल मुण्डा, मोहित पुत्र सुनिल मण्डा, रविंद्र पुत्र पवन, मुकेश पुत्र रिछपाल, संदीप पुत्र सहीराम, पुनमचंद पुत्र हंसराज निवासी रासीसर, सुनिल व हड़मान के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि पांच नवंबर को गांव रासीसर में आरोपी कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए और कैंपर गाड़ी से टक्कर मारते हुए घर का मुख्य गेट तोड़ दिया। उसके बाद हाथों में लाठी-सरिये लेकर जबरन घर में घुस आए। आरोप है कि आरोपियों ने हवाई फायर भी किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




