Gold Silver

बीकानेर / भैरव मंदिर में लगी आग 11 घंटे बाद हुई शांत

खुलासा न्यूज़ ,श्रीडूंगरगढ़ । तोलियासर भैरव मंदिर में लगी आग 11 घंटो बाद बुझकर शांत हो गई है। मंदिर में पड़े नारियलों के भंडार आग के बाद आग बुझाने में खासी मशक्कत हुई है। मंदिर की दक्षिणी व पूर्वी दीवार को तोड़ कर आग पूरी तरह से बुझाई जा सकी है। भयंकर धुंए ने मंदिर परिसर का रास्ता छोड़ा ही नहीं तो मंदिर में ऊपर लगा शेड भी हटाया गया और धुंआ निकाला गया। अभी भी धीरे धीरे धुंआ सुलग रहा है। बता देवें नारियल जलने से पटाखे से फुट पड़े और मंदिर स्टाफ को आग की जानकारी हुई। स्टाफ ने पूरजोर प्रयास किए और 4 बजे से पहले सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीसिंह युवा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में सीओ दिनेश कुमार भी पुलिस टीम के साथ पर पहुंच गए और जान माल की सुरक्षा के प्रयास प्रारंभ कर दिए। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा भी प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हैड कांस्टेबल बलवीर अपनी टीम के साथ आग बुझने तक मौके पर तैनात रहें। नगरपालिका फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए गए। आपणों गांव सेवा समिति के सेवादारों ने फायर ब्रिगेड के साथ पहुंच कर खासी मशक्कत की। श्रीभैरव भक्त मंडल के सदस्य भी मौके पर पहुंचे व आग बुझाने में मदद की। धुंए के कारण दर्शनार्थियों को कई घंटे मंदिर के बाहर ही रोका गया। आग से मंदिर में 2 वाटर कूलर, 1 आरओ मशीन, 1 बड़ी कढ़ाई, 10 एच पी की एक मोटर, 4 दरवाजे, पंखे जलकर खाख हो गए है। श्री भैरव भक्त मंडल के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। धुंए के कारण दर्शनार्थियों को बाहर ही रोका गया। पुजारी प्रदीप धुंए के कारण कुछ देख नहीं पाए और आग बुझाने के प्रयासों में चोटिल हो गए। करीब 3 बजे तक आग बुझने के बाद सभी मंदिर से निकले।

Join Whatsapp 26