
बीकानेर/ युवक के नहर में गिरने की आंशका, किनारे पर चप्पल, मोबाइल व साफा मिला, मौक़े पर जमा हुई भीड़






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अभी अभी महाजन थाना इलाक़े में स्थित नहर में एक युवक के गिरने की खबर सामने आई है। घटना आज शाम 6 बजे के आसपास कांवरसेन लिफ्ट नहर की बताई जा रही है। इस घटना को लेकर महाजन थानाधिकारी रमेश न्यौल ने बताया कि नहर के किनारे पर चप्पल, मोबाइल व साफा मिला है। जिसके आधार पर युवक के नहर में गिरने की आंशका जतायी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया गया है। युवक के नहर में गिरने की आंशकाओं के बीच अब नहर में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर रहे।


