Gold Silver

बीकानेर/ चार बच्चों के बाप ने कुंवारा बता रचाई शादी, युवती बीकानेर पहुंची तो खुला राज, नाबालिग को बेचा, जानिए सनसनीखेज मामला

खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एक युवक ने हिमाचल प्रदेश की रहने वाली एक अविवाहित युवती को शादी का झांसा देकर देह शोषण किया और युवती की नाबालिग भानजी को बेच दिया। युवती की परिवाद पर श्रीडूंगरगढ़ थाने में आरोपी युवक कस्बे के प्रताप बस्ती निवासी अमरचंद उर्फ छोटूलाल के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया की पीडि़त युवती जयपुर के कार्य करती थी और इसी दौरान उसकी जान पहचान आरोपी से हो गई। आरोपी ने अप्रैल 2020 में पीडि़ता को ठंडे की बोतल में नशीला पदार्थ पिला कर उसके साथ दुष्कर्म किया ओर उसके वीडियो भी बना लिए। आरोपी ने उसे खुद को अविवाहित बता कर विवाह करने का झांसा दिया और लगातार उसका देह शोषण करता रहा। बाद में आरोपी में 26 जनवरी 2021 को जयपुर के ही एक मंदिर में उसके साथ विवाह भी किया। बाद में आरोपी उसे चुरू जिले के सेनाली गांव लेकर आया। जहां पीडि़ता काम करने लगी और इसी दौरान आरोपी ने उससे 2.70 लाख रुपये भी हड़प लिया। बाद में आरोपी उसे बीकानेर ले गया जहां भी किराए के मकान में रखा। बीकानेर में आरोपी ने उसकी नाबालिग भानजी को 2 लाख रुपये में बेच दिया। आरोपी पीडि़ता को 7 अगस्त 2021 को श्रीडूंगरगढ़ लाया तो उसे पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके 4 बच्चे भी है। आरोपी ने जबर्दस्ती उसके 2 बार गर्भपात भी करवा दिया। आरोपी उसे बीमार हालत में गत 22 सितम्बर को छोड़ कर फरार हो गया। तो पीडि़ता ने थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26