
बीकानेर / दो बच्चियों को लेकर पिता टंकी पर चढ़ा, पैदा हुए लड़के को बदलकर लड़की दी, पुलिस ने DNA जांच नहीं करवाई






टाउन थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक पिता अपनी दो बच्चियों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। टंकी पर चढ़े व्यक्ति का आरोप है कि 4 साल पहले उसकी पत्नी के लड़का पैदा हुआ था। लड़के को बदलकर उसकी जगह लड़की रख दी। इस संबंध में दर्ज मामले में पुलिस ने मिलीभगत कर DNA जांच नहीं करवाई। उसने अपने बेटे पर मारपीट और पत्नी पर घर का राशन बेचने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर टंकी से छलांग लगाने की धमकी भी दी। टंकी पर चढ़े होने की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस समझाइश कर दोनों बच्चियों के साथ उसे नीचे उतारने का प्रयास कर रही है।
पहले भी चढ़ चुका है टंकी पर
टाउन के वार्ड 34 का रहने वाला कृष्ण सोनी अपनी 7 वह 11 साल की बेटियों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा है। यह पहली बार नहीं है, वह अपनी मांग को लेकर 2 महिनें पहले भी पानी की टंकी पर चढ़ चुका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस समय समझाइश कर करीब साढ़े तीन घंटे बाद उसे नीचे उतार लिया था। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर शांतिभंग में गिरफ्तार किया था।
जांच नहीं करवाई, चक्कर कटवाती रही पुलिस कृष्णलाल का कहना है कि 1 जनवरी 2017 को उसकी पत्नी सावित्री देवी की जिला अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। उसकी पत्नी ने लड़के को जन्म दिया, लेकिन अस्पताल में बच्चा बदल लड़के की जगह लड़की पकड़ा दी। इस संबंध में उसने तत्कालीन पीएमओ, एक डॉक्टर व नर्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने डीएनए सैंपल लिए थे, लेकिन आज तक डीएनए रिपोर्ट नहीं आई। जब वह पुलिस के पास डीएनए की रिपोर्ट लेने गया तो पुलिस ने उसे रिपोर्ट दिखाने से मना कर दिया।


