
कोटगेट में कौन ? कौन बनेगा कोटगेट का थानेदार ?, एक बार फिर हो रही किरकिरी





– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
– यहां सबसे ज्यादा होता है क्राइम
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शहर की जनता और पुलिस महकमे में इन दिनों सबसे बड़ा सवाल है कि कौन बनेगा कोटगेट थाने का एसएचओ? जिले के इस सबसे खास थाने में पिछले 20 दिनों से एसएचओ नहीं है और आम जनता को सुनवाई के लिए आला अधिकारियों के पास जाना पड़ रहा है।
क्या वाकई पोलिटिकल प्रेशर इतना कि सब नियम क़ायदे बेकार से हो गए है । करीब बीसदिनों से कोटगेट में स्थाई थानेदार नहीं है । जिस थानेदार को लगाया वो नेताजी की पसंद नहीं इसलिए जॉइनिंग नहीं हुई ।
जिसे लगना था उसकी रेंज बदल दी गई ।
ऐसे कोटगेट में नियुक्ति को लेकर एक बार फिर किरकिरी हो रही है । इधर अब श्रीडूंगरगढ़ थाना भी खाली हुआ। माना जा रहा कि चूरु से जिस CI का तबादला निरस्त किया गया उसकी पोस्टिंग हो सकती है । वही नयाशहर में भी नए थानेदार का इंतज़ार हो रहा है ।
कई प्रमुख बाजार हैं कोटटगेट थाना क्षेत्र में
केईएम रोड : इस प्रमुख बाजार में खरीदारी करने के लिए शहर का हर शख्स पहुंचता है। आसपास के दूसरे बाजार और शहरी परकोटे में इसी रोड से आते-जाते हैं लोग।
रानीबाजार : इंडस्ट्रियल एरिया तो है ही, रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते पर रिलायंस ट्रेंड, मेगा मार्ट सहित अनेक कामर्शियल कॉम्प्लेक्स और बैंक हैं।
स्टेशन रोड : कोटटगेट थाना भी इसी रोड पर स्थित है। शहर के सबसे ज्यादा होटल यहीं हैं।
लाभूजी का कटला : शहर में कपड़ों का सबसे बड़ा मार्केट है। सब्जी मंडी भी इससे सटी हुई है।
भैरूंजी की गली : महिलाओं के लिए खरीदारी का सबसे बड़ा बाजार। इस मार्केट में जाए बिना महिलाओं की शाॅपिंग अधूरी है।

