बीकानेर : जमीन विवाद पर परिवार को पीटा, भीड़ जमा होने के बाद आरोपित हुए फरार

बीकानेर : जमीन विवाद पर परिवार को पीटा, भीड़ जमा होने के बाद आरोपित हुए फरार

– नयाशहर थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर।   जमीन विवाद को लेकर कुछ जनों ने पीडि़त परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की। भीड़ जमा होने के पश्चात आरोपित मौके से फरार हो गए। यह घटना नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथसर कुआं के पास हुई। इस संबंध में नयाशहर थाने में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

रघुनाथसर कुआं के पास रहने वाली केस देवी पत्नी देवेन्द्र माली ने दर्ज कराये मामले में बताया कि मेरे घर पर कब्जा करने की नियत से शिवरतन, जगदीश, श्यामलाल व अशोक ने मेरे साथ व मेरे परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त आरोपीगण सोने की चैन, मोबाइल व 9000 हजार रुपए भी छीन लिए। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 352, 323, 452, 381, 143 भादस के तहत मामला दर्ज क जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |