
बीकानेर/ दोपहर में सड़कों पर बरसते रहे अंगारे, पारा 45 के पार, 24 घंटे बाद मिल सकती है राहत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ज़िले में शुक्रवार को सूरज का रौद्र रूप नजर आया। गर्मी के इन तीखे तेवरों से हर कोई बदहाल नजर आया। कामकाजी लोगों ने ऑफिसों में रहना गनीमत समझा तो व्यापारी बाजारों तक तो पहुंचे लेकिन दोपहर में उनके यहां भी ग्राहकी नाममात्र की थी।गर्मी का असर शाम तक बना हुआ था। शाम को सूरज भले ही अस्त हो गया लेकिन हवा में गर्मी का एहसास कम होने का नाम नहीं ले रहा था। रात आठ बजे तक लू के थेपेड़े महसूस हो रहे थे। गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों ने ठंडे पानी का सहारा लिया। शाम को घरों के बाहर छिड़काव कर गर्मी दूर भगाने की कोशिश की गई वहीं दोपहर में बाजारों में भी सड़कों पर पानी छिड़ककर दुकानदार तपन में कमी लाने की कोशिश करते नजर आए।
24 घंटे बाद मिल सकती है राहत
वेदर एक्सपर्ट्स के अनुसार हालांकि इलाके में शुक्रवार को तापमान 45 के पार रहा है लेकिन अभी चौबीस घंटे बाद इससे राहत की उम्मीद है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ (WD) इलाके से पास होगा। इससे हवा चल सकती है तथा इस दौरान आइसोलेटेड स्थानों पर हलकी बूंदाबादी भी हो सकती है।


