
बीकानेर/ मार्केट में भी दिखने लगा असर, अब ठंडे उत्पाद, पेय पदार्थो की डिमांड बढ़ी





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में दिन का पारा 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। मौसम के इस बदलाव का असर अब दिन में मार्केट में भी दिखने लगा है। दोपहर 12 बजे शाम 4 बजे तक लोगों की आवाजाही भी सामान्य दिनों के मुकाबले थोड़ी कम होने लगी है। वहीं, बाजार में अब ठंडे उत्पाद, पेय पदार्थो की भी डिमांड बढ़ गई है।
इधर, दिन के तापमान में भले ही ज्यादा बदलाव नहीं हुआ हो, लेकिन रात के तापमान में मामूली गिरावट हुई है। अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर, धौलपुर, बारां, हनुमानगढ़, अलवर, करौली में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाओं से थोड़ी राहत मिलेगी। कल यानी सोमवार के अगले एक-दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



