बीकानेर :नया शहर पुलिस का खौफनाक चेहरा आया सामने, क्या एसपी कराएंगे जांच

बीकानेर :नया शहर पुलिस का खौफनाक चेहरा आया सामने, क्या एसपी कराएंगे जांच

– रात को 11 बजे बाइक के कागजात के नाम पर युवक से मांगे रुपए, नहीं देने पर की पिटाई और काट दिया चालान
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सूबे की पुलिस के चाल चेहरे के बदलने का दावे चाहे जितने करते हो पर जमीन पर हालात जस के तस बने हुए है। खाकीधारी आज भी वर्दी का रौब दिखाते हुए आम पब्लिक को न्याय की जगह पीट रही है।  नयाशहर पुलिस का ऐसा ही खौफनाक चेहरा सामने आया है, जहां रात्रि को 11 बजे मोटरसाइकिल के कागजात की मांग की और नहीं देने पर मारपीट की। पुलिस की इस करतूत ने विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

जानकारी के अनुसार निशान्त पुत्र राजकुमार माली निवासी पुरानी लाईन गंगाशहर जो अपने ननिहाल नत्थूसर से घर जा रहे थे। नाथ जी का धेरा के पास अपनी बाइक आरजे 07 एस क्यू 1180 को रोड से साईड में लगाकर बाथमरू करने जैसे ही उतरे तो नयाशहर पुलिस थाने की गाड़ी आकर रूकी और युवक को चोर बताते हुए बाइक के कागजात मांगे। युवक द्वारा कागजात नहीं देने पर रूपए मांगे। जब युवक द्वारा नहीं दिए जिसके चलते पुलिसकर्मी गुस्से में लाल हो गए और युवक निशांत को पकड़कर मारपीट की और गाड़ी को सीज कर ली। अब देखने वाला विषय यह है कि इस गंभीर मसले पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा जांच करवाकर पुलिसकर्मियों पर क्या कार्यवाही करते है?

युवक ने इस तरह बयां किया दर्द
4 अक्टूबर की रात्रि को 10.30 बजे मैं (निशान्त) और मेरा दोस्त सुमित जो मेरे ननिहाल से घर जाने के लिए रवाना हुए। नाथ जी का धेरा के पास अपनी बाइक आरजे 07 एस क्यू 1180 को रोड से साईड में लगाकर बाथमरू के लिए गये तो वहां पर नयाशहर थाने का वाहन आकर हमें व हमारी बाईक को घेर लिया और उक्त पुलिस वाले शराब पीये हुए थे और हमारे से गाड़ी के कागजात मांगे। कागजात नहीं दिए तो पैसे मांगे। हमने कहा कि साहब हमारे पास पैसे नहीं है, और बाइक के कागजात घर पर है। इसके बावजूद भी हमारे साथ मारपीट की और हमारे साथ बुरा बर्ताव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसवालों सभी शराब पीये हुए थे। और उल्टे हमें शराब पीए होना बताया और हमारी बाइक सीज कर ली।

एसपी और आईजी को बताएंगे अपना दर्द
इस मसले को लेकर पीडि़त निशान्त का कहना है कि कल एसपी और आईजी से मिलेंगे और पूरे मामले की जानकारी देंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |