
बीकानेर / मंगलवार को मंदिरों के कपाट रहेंगे बंद, ग्रहण के बाद होगी पूजा-अर्चना, मंदिरों के बाहर लगाई ग्रहण की सूचना






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कार्तिक पूर्णिमा और देव दिवाली को चंद्र ग्रहण होने के कारण जिले भर के मंदिरों के कपाट मंगलवार बंद रहेंगे। मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के बाहर सूचना चस्पा कर दी गई है। मंदिर के कपाट विधि-विधान वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा अर्जना के बाद देर शाम से खुलने शुरू हो जाएंगे।दरअसल, मंलगवार को साल का आखिरी चंद्रग्रहण होगा। इस दौरान खंडग्राम चंदग्रहण का सूतक तड़के सुबह ही लग जाएगा। ज्योतिषियों की मानें तो चंद्रग्रहण की वजह से अगले सप्ताह बारिश के योग बनेंगे, इससे मौसम बिगड़ सकता है। अगले वीक सर्दी बढ़ने लग जाएगी। चंद्रग्रहण का असर एक घंटा सत्रह मिनट तक रहेगा।
श्रीडूंगरगढ़ हनुमानजी मंदिर के पट भी बंद रहेंगे
कार्तिक पूर्णिमा के दिन चन्द्र ग्रहण होने के कारण मंगलवार को पूरे दिन पूनरासर हनुमान जी मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। इसकी जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के सह मंत्री मोतीलाल बोथरा ने बताया कि मंगलवार को चन्द्र ग्रहण होने के कारण मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। मंगलवार तड़के चार बजे प्रातः कालीन आरती होगी। इसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। शाम को साढ़े सात बजे के बाद गंगाजल एवं पंचामृत से पूनरासर बाबा को स्नान करवाया जाएगा। इसके बाद शाम आठ बजे संध्याकालीन महाआरती होंगी। इधर सूडसर हनुमानजी मंदिर के पट भी श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार को बंद रहेंगे। वहीं देराजसर गांव के शिव परिवार मंदिर में मंगलवार शाम आठ बजे संध्याकालीन महाआरती के बाद देव दीपावली महोत्सव का आयोजन होगा। वहीं तोलियासर भैरव बाबा के मंदिर के पट भी बंद रहेंगे, श्रीडूंगरगढ़ हनुमानजी मंदिर के पट भी बंद रहेंगे।


