
बीकानेर : डॉक्टर जल्दी से इलाज कर वरना मर्डर कर दूंगा, जानिए पूरा मामला





– नापासर पुलिस थाने में परस्पर मुकदमें दर्ज
बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में स्थित सीएचसी में डॉक्टर के साथ गाली-गलौच करने और उनके साथ हाथापाई करने व कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डॉक्टर ओमप्रकाश डूडी ने दो जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। डॉक्टर का आरोप है कि 8 सितम्बर की रात्रि करीबन 1.50 बजे एक मरीज के साथ शराब के नशे में आए दो व्यक्तियों ने उनके साथ गाली-गलौच की और हाथापाई की। साथ ही यह धमकी दी कि जल्दी से इलाज कर वरना मर्डर कर दूंगा।
वहीं रामप्रताप पुत्र गणपतराम नायक निवासी बीदासर चूरू ने डॉक्टर ओमप्रकाश डूडी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। दी रिपोर्ट में बताया कि रात्रि को उसे किसी जहरीले जीव ने काट लिया, ऐसे में सीएचसी पहुंचे तो डॉक्टर डूडी ने नाम पूछताछ की। एसी/एसटी बताने पर डॉक्टर ने उनके साथ जातिसूचक गालियां निकाली और धक्का मारते हुए बाहर निकाल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि रात्रि को डॉक्टर डूडी नशे के धूत में थे।
नापासर पुलिस ने परस्पर मुकदमें दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की ।


