Gold Silver

बीकानेर/ जिस दिन मंत्रिमंडल का पुनर्गठन, उसी दिन होगा बड़ा बखेड़ा, भाजपा प्रभारी ने किया कांग्रेस पर हमला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए हैं। शनिवार शाम तक यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आज यहां मीडिया से बातचीत में अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल का जिस दिन पुनर्गठन होगा, उसी दिन बड़ा बखेड़ा हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि गहलोत सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार न तो संगठन का पुनगर्ठन कर पा रही है और न अपने मंत्रिमंडल का। जिस दिन सरकार ये काम करेगी, उसी दिन पार्टी संकट में आ जाएगी। यह बात गहलोत सरकार को पता है, इसीलिए पुनर्गठन करने में देरी की जा रही है।

Join Whatsapp 26