
बीकानेर / इन दो विभागों से आम आदमी ज़्यादा परेशान, मानवाधिकार आयोग की जनसुनवाई






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य महेश गोयल ने जनसुनवाई की । जनसुनवाई में पुलिस और रेवेन्यू डिपार्टमेंट दो विभागों के मामले ज्यादा सामने आए। इन्हीं दो विभागों से आम आदमी ज़्यादा परेशान है।
इस पर गोयल ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग प्रकरणों के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत करवाएं। प्रकरणों को अनावश्यक लंबित नहीं रखा जाए अन्यथा संबंधित अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि परिवाद लेकर आए व्यक्ति को अधिकारी गंभीरता से सुनें और समय पर उन्हें न्याय दिलाए।


