बीकानेर/ टक्कर इतनी भीषण थी कि टायर फट गया, युवक की हुई मौत, कल सुबह होगा पोस्टमार्टम

बीकानेर/ टक्कर इतनी भीषण थी कि टायर फट गया, युवक की हुई मौत, कल सुबह होगा पोस्टमार्टम

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ महाजन । महाजन थाना इलाके में एन.एच. 62 पर रामबाग अण्डरब्रिज के पास एक पिकअप गाड़ी व बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई । इस हादसे में एक युवक गंभीर घायल हो गया । जिसका पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई । युवक के शव का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह किया जाएगा । मिली जानकारी के अनुसार महाजन निवासी मोहनलाल गेधर का पुत्र सुनील कुमार बाइक पर रामबाग से महाजन आ रहा था । रामबाग अण्डरब्रिज के पास सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की पिकअप का टायर फट गया। वही युवक उछलकर अण्डरब्रिज पर लगे सरियों से टकरा गया। राहगीरों ने घायल युवक को महाजन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहाँ युवक की स्थिति गम्भीर होने से बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया। सायं को उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया । युवक का शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है । बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |