बीकानेर / सीजन की सबसे सर्द रात रही, अगले दो दिन ठंडी हवाओं का असर

बीकानेर / सीजन की सबसे सर्द रात रही, अगले दो दिन ठंडी हवाओं का असर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान समेत उत्तर भारत के राज्यों में चली सर्द हवाओं से आज तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। शेखावाटी एरिया के सीकर, चूरू, फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। और बीकानेर में 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। इन शहरों के साथ ही आज जयपुर, हनुमानगढ़ और अलवर में भी सीजन की सबसे सर्द रात रही। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दो-तीन पहले जो हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों में एक्टिव हुआ था, उसके गुजरने के बाद उत्तरी हवाएं फिर से मैदानी इलाकों में आने लगी, जिसके कारण राजस्थान के अलावा हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब के कई शहरों में तापमान गिर गया और सर्दी का असर बढ़ गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |