
बीकानेर : अपने ही सगे भाई व भाभी के खिलाफ दर्ज कराया मामला, जांच में जुटी पुलिस





– देशनोक थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ देशनोक। जमीन के स्वामित्व को लेकर दो सगे भाईयो में विवाद इस कदर बढा की मामला बीकानेर एसपी कार्यालय पहुंच गया।बीकानेर एसपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशानुसार देशनोक थाने में मामला दर्ज किया गया है। देशनोक थाने के हेड कांस्टेबल जयकिसन के अनुसार दानाराम पुत्र उमाराम जाट निवासी पलाना ने अपने ही सगे भाई लिखमाराम, भाभी छोटीदेवी,भतीजे सहीराम हरिराम व रामचन्द्र सभी पुत्र लिखमाराम जाट निवासी पलाना के खिलाफ जमीन पर कब्ज़े की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगते हुए मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच एचसी टीकूराम को सौपी गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |