
बीकानेर/ गाड़ी पलटी, पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो मिला हार्डकोर अपराधी



खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । छतरगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली की 470 आरडी सतासर के पास गाड़ी पलट गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को स्विफ्ट डिजायर पलटी हुई दिखाई दी । पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में करीब 20 किलो अवैध डोडा मिला। जिस पर पुलिस ने फरसाराम निवासी गज्जेवाला और लोकेन्द्र इक्षसह निवासी उदासर बड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फरसाराम हार्डकोर अपराधी है और दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में कई प्रकरण दर्ज है।




