Gold Silver

बीकानेर : भाभी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा देवर, सुनाया दुखड़ा, केस दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान बंद घर के ताले तोड़कर आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी ने नयाशहर थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
परिवादी रामेश्वर गिरी पुत्र मुलगिरी निवासी जोगमाया मंदिर के पीछे मुन्नी गुफा ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान अपनी पत्नी के साथ गांव उदयरामसर गया था। पीछे से उसके भाई-भाभी ने षड्यंत्र रचकर उसके घर के ताले तोड़कर आभूषण चोरी कर लिए। उन्होंने बताया कि वह पिछले दिनों उदयरामसर से अपने घर आया तो घर के ताले टूटे हुए मिले और अलमारी से उसकी पत्नी के आभूषण गायब मिले। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी जन्ना देवी और कालूगिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26