
ब्रेकिंग: बीकानेर- ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई दुल्हन का गहना गायब, मौके पर पहुंची गंगाशहर पुलिस






खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में अभी-अभी ब्यूटी र्पालर में तैयार होने गई एक दुल्हन की अंगूठी गायब होने की ख़बर मिल रही है। घटना की इत्तला मिलते ही गंगाशहर पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल मांगीलाल मौके पर पहुंचे है। बताया जा रहा है कि एक दुल्हन जो ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए गई थी, इसी दरम्यान उनकी अंगूठी गायब हो गई। ख़बर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ, परिजनों का ब्यूटी पार्लर के समक्ष हंगामा जारी था।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |