Gold Silver

बीकानेर / ताला तोड़कर बालक हुआ फ़रार, आरती आचार्य ने दर्ज करवाई गुमशुदगी, खोजबीन में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । 11 वर्षीय बालक के फरार होने की खबर आई है। बालक का नाम सोहेल पुत्र इमरान है। सोहेल बाल अधिकारिता एवं सरंक्षण ईकाई द्वारा अनाथ बच्चों को घर जैसी परवरिश देने के उद्देश्य से शुरू की गई योजना के एक ग्रुप फोस्टर केयर सेन्टर में रह रहा था। सोहेल अलसुबह 4 बजे घर का ताला खोलकर फरार हो गया।

बीकानेर महिला उत्थान जागृति समिति की आरती आचार्य ने नयाशहर थाना में बालक की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया की बालक सोहेल मुरलीधर कॉलोनी स्थित गोराधाय ग्रुप फोस्टर केयर सेन्टर में आवासित था।

Join Whatsapp 26