
बीकानेर/ महिला का शव मोर्चरी में रखवाया, कल सुबह होगा पोस्टमार्टम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा क्षेत्र में घर के टैंक में गुमशुदा बीवी की लाश मिलने के मामले में पीहर पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने ही बेटी को मारकर कुंड में फेंक दिया। चार दिन पहले ही महिला के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल महिला का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम होगा।
मृतका के पिता दर्ज कराया मामला
पुलिस ने शव मिलने की जानकारी पर मृतका माया के पिता भंवराराम को भी मौके पर बुला लिया। भंवराराम ने इसे सामान्य घटना मानने से इनकार कर दिया। उसने किशन सहित परिवार के अन्य लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करा दिया और गिरफ्तारी की मांग की। मामले की जांच सीओ नोखा कर रहे हैं।
यह है पूरा घटनाक्रम
नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 28 साल की माया 17 जनवरी से लापता थी। उसके पति किशन ने नोखा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। ऐसे में पुलिस और परिजन उसे ढूं?ने में लगे थे। इस बीच शुक्रवार दोपहर पति किशन ने पुलिस को फोन करके बताया कि उसके घर के कुंड में माया का शव तैर रहा है। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौका मुआयना करने के बाद शव को कुंड से बाहर निकाला गया। बाद में मौके पर एसएफएल और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई। एफएसएल टीम ने शव और आसपास से कुछ सबूत जुटाए। पुलिस हर एंगल से घटना की पड़ताल कर रही है।


