Gold Silver

बीकानेर से खबर- सहायक विकास अधिकारी का गला पकड़कर निकाला बाहर, प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सहायक विकास अधिकारी का गला पकड़कर पंचायत समिति से बाहर निकाल दिया गया। इस आशय को लेकर सहायक विकास अधिकारी ने प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ बज्जू पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला
मिठडिय़ा निवासी सहायक विकास अधिकारी किशनाराम कुम्हार ने बज्जू पुलिस थाने में प्रधान प्रतिनिधि  ,प्रधान   के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 28 सितम्बर को पंचायत समिति बज्जू खालसा की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी 28 सितम्बर को सुबह पंचायत समिति पहुंचे और किसी बात को लेकर प्रार्थी व स्टॉफ के साथ धक्का मुक्की की। इस दौरान प्रधान,प्रधान प्रतिनिधि ने प्रार्थी के साथ गाली गलौच की और गला पकड़कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया।

Join Whatsapp 26